मुस्लिम महिला में भी दिखा राम मंदिर का जोश - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 25, 2023

मुस्लिम महिला में भी दिखा राम मंदिर का जोश


मुबंई : 
(मानवी मीडियाराम मंदिर को लेकर जोश केवल हिंदुओं में ही नहीं बल्कि मुस्लिम समाज में भी देखने को मिल रहा है. 22 जनवरी को मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. इसको लेकर तैयारी जोरों पर है और हर कोई अपने रामलला को मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान होते हुए देखना चाहता है. इसी दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है

जिसमें एक मुस्लिम महिला राम मंदिर दर्शन करने के लिए पैदल ही जाते हुए दिखाई दे रही है. महिला ने बताया कि वह मुम्बई से पैदल ही अयोध्या के लिए जा रही है. महिला ने अपना नाम शबनम शेख बताया है. शबनम के कंधे पर केसरिया ध्वज, पीठ पर राम मंदिर की तस्वीर और जय श्री राम का नारा लिखा हुआ बैनर लगा है तो वहीं वह लगातार राम नाम का जाप करते हुए पैदल अयोध्या की ओर बढ़ रही हैं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है और वह खूब चर्चा बटोर रही हैं. इसी के साथ ही वह हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल भी पेश कर रही हैं.

शबनम के साथ ही उनके दोस्त भी हैं और वह अभी तक 100 किलोमीटर का सफर भी तय कर चुकी हैं. शबनम रामलला की भक्ति में खोई हुई हैं और उनका एक मात्र उद्देश्य रामलला के दर्शन करना है. शबनम खुद को सनातनी मुस्लिम बताती है. शबनम शेख की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के तरफ से तीन पुलिसकर्मी शबनम के सुरक्षा में तैनात किए गए हैं. इन तीनों पुलिसकर्मी में से एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है. 

मीडिया से बात करते हुए शबनम शेख ने कहा कि बचपन से ही वो रामायण और महाभारत जैसे पौराणिक सीरियल्स को देखते हुई बड़ी हुई है. उनके जीवन में इन दोनो ही सीरियल्स ने गहरी छाप छोड़ी है. वह प्रभु श्री राम को आदर्श मानती है. शबनम बताती हैं कि, अपने नाम के आगे सनातनी मुस्लिम लगाने का विचार सुबुही खान (वकील, विचारक, कार्यकर्ता, लेखक और प्रेरक वक्ता) से प्रेरित होकर लिया है.

Post Top Ad