अयोध्या : (मानवी मीडिया) भगवान राम के मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. पीएम मोदी 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इसी दिन भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस बीच उद्घाटन से पहले सियासी बयानबाजी का दौर भी जारी है. विपक्ष राम मंदिर उद्घाटन को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोल रही है. इसी बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने मंदिर के उद्घाटन पर देशवासियों को बधाई दी है
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने इस दौरान कहा कि राम सिर्फ हिंदुओं के नहीं हैं, बल्कि पूरे विश्व के हैं पूर्व सीएम ने कहा कि श्रीराम केवल हिंदुओं के भगवान नहीं हैं. वह पूरे विश्व के भगवान हैं. उन्होंने भाईचारे का संदेश पूरे जगत को दिया है. फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि “एक बात जो बहुत जरूरत जरूरी है कि भगवान राम का मंदिर खुलने वाला है. मैं उन सबको जिन्होंने इसकी कोशिश की कि उनका मंदिर बने और वह तैयार हो गया है, उनको मुबारकबाद देता हूं. भगवान राम सिर्फ हिंदुओं के राम नहीं हैं बल्कि पूरे विश्व के हैं.”