बिहार : (मानवी मीडिया) शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से दूसरे नशे का चलन बढ़ा है. एक तरफ जहां दूसरे प्रदेशों से शराब की खेप बिहार पहुंच रही है, तो वहीं दूसरी तरफ अन्य नशीले पदार्थों को कारोबार भी तेजी से फैल रहा है. बुधवार की रात को रेल पुलिस ने बेतिया रेलवे स्टेशन से एक करोड़ के चरस के साथ तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. तीनों महिलाएं बेतिया स्टेशन के प्लेटफार्म पर जननायक ट्रेन का इंतजार कर रही थीं. गिरफ्तार महिलाओं में एक उर्मिला कुमारी जालंधर पंजाब की रहने वाली है, दूसरी महिला मिंटू देवी वैशाली के लालगंज की रहने वाली है और तीसरी महिला सपना कुमारी मोतिहारी की रहने वाली हैं. ये महिला तस्कर नेपाल से चरस खेप लेकर बेतिया पहुंची थीं.बरामद चरस का वजन 4.330 किलोग्राम जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के बेतिया रेलवे स्टेशन पर बुधवार की देर रात रेल पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से नौ पैकेट में रखी चरस जब्त की है. बरामद चरस का वजन 4.330 किलोग्राम है. इसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में अनुमानित कीमत 1.35 करोड़ बतायी जा रही है. गिरफ्तार महिलाएं स्टेशन पर जननायक ट्रेन के इंतजार में बैठी थीं. चरस की खेप वह पंजाब ले जानेवाली थीं. महिलाओं के हाव भाव से पुलिस को उत्पन्न हुआ संदेह रेल डीएसपी उमेश कुमार ने बताया कि रेलवे पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ महिलाएं पंजाब जाने वाली जननायक ट्रेन से चरस ले जाने वाली हैं.
इसके बाद बेतिया जीआरपी प्रभारी आफताब आलम ने अपने सहयोगी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ संदिग्ध महिलाओं की जांच शुरु की. इसी बीच प्लेटफार्म नंबर 1 पर हीं एक साइड में पुलिस से बचने के फिराक में तीन महिलाएं दिखायी दीं. उनमें से एक महिला के पास गोद में बच्चा भी था. उनके हाव भाव से संदेह उत्पन्न हुआ, तो पुलिस ने घेरे में लेकर महिला पुलिस कर्मियों की सहायता से उनकी तलाशी आरंभ की. महिला तस्करें अपने कपड़े के नीचे पैर के ऊपरी हिस्से में चरस के पैकेटों को लपेटे हुए थी. तीनों के पास से नौ पैकेटों में रखे मादक पदार्थ को जब्त किया गया.