योगी सरकार वरिष्ठजनों को स्वस्थ और सम्मानजनक जीवन देने हेतु निरंतर प्रयास कर रही - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 16, 2023

योगी सरकार वरिष्ठजनों को स्वस्थ और सम्मानजनक जीवन देने हेतु निरंतर प्रयास कर रही


लखनऊ: (मानवी मीडिया) समाज कल्याण विभाग की ओर से निराश्रित वरिष्ठजनों के लिए प्रदेश भर में 75 वृद्धाश्रम संचालित किए जा रहे हैं। वरिष्ठजनों के मानसिक स्वास्थ्य को देखते हुए शनिवार को समाज कल्याण विभाग और हेल्पेज इंडिया के सहयोग से एक दिवसीय कार्यशाला हुई। सार्थक’ एक पहल के तहत निदेशालय समाज कल्याण के सभागार में हुई कार्यशाला का उद्देश्य देखभाल कार्यकर्ताओं की क्षमताओं का विकास करना थाजिससे वे वृद्धाश्रम में रहने वाले वरिष्ठजनों की मानसिक समस्याओं को समझ सकें और उनके मानसिक स्वास्थ्य को समझकर बेहतर बना सकें। कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गयाजिसमें उत्तर प्रदेश के वृद्धाश्रमों से लगभग 125 कार्यकर्ता मौजूद रहे।

निदेशक समाज कल्याण उत्तर प्रदेश से श्री कुमार प्रशांत जी ने वृद्धाश्रम के प्रबंधकों से कार्यशाला में बताये गये बहुमूल्य सुझावों पर अमल करने को कहा। उन्होंने वरिष्ठजनों के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में बताया। बताया कि पेंशन के साथ वृद्धाश्रम में नि:शुल्क आवासपौष्टिक आहारमौसम अनुकूल वस्त्र और बीमारी की स्थिति में दवाईयां आदि उपलब्ध करवाई जाती है। केजीएमयू से डॉ. शैलेंद्र त्रिपाठी ने वरिष्ठजनों के मानसिक स्वास्थ्य के पहलुओं जैसे डिप्रेशनचिंता और डिमेंशिया में देखभालकर्ताओं की भूमिका पर विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी सुश्री अनामिका सिंह जीहेल्पेज इंडिया के निदेशक एवं राज्य-प्रमुख अशोक कुमार सिंह जीहेल्पेज इंडिया दिल्ली से स्वास्थ्य विभाग की मिशन हेड डॉ. रितु राणा जीहेल्पेज इंडिया से संयुक्त निदेशक प्रेम पोद्दार जी भी मौजूद रहे।

Post Top Ad