अयोध्या में कल चार घंटे रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 29, 2023

अयोध्या में कल चार घंटे रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी


अयोध्या : (
मानवी मीडिया) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 30 दिसंबर को एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचेंगे. वह महिर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट और पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसी के साथ 30 दिसंबर 2023 की तिथि अयोध्या के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित हो जाएगी. पीएम मोदी 15,700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा देश के अलग अलग स्टेशनों से संचालित होने वाली 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन से माता वैष्णो देवी कटरा नई दिल्ली, अमृतसर-नई दिल्ली, कोयम्बटूर-बेंगलुरु, मंगलूरु-मडगांव, जालना-मुंबई एवं अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल के बीच 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखायी दिखाएंगे. इसक अलावा अयोध्या-दरभंगा एवं मालदा टाउन-बेंगलुरु के बीच 2 अमृत भारत ट्रेन को भी रवाना करेंगे.

लोकार्पित होने वाली अन्य प्रमुख परियोजनाएं

राम पथ (सहादतगंज से नया घाट तक) भक्ति पथ (अयोध्या मुख्य मार्ग से हनुमान गढ़ी होते हुए श्री राम जन्मभूमि तक) धर्म पथ (एनएच-27 से नया घाट पुराने पुल तक) राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एनएच-27 बाईपास महोबरा बाजार होते हुए टेढ़ी बाजार श्रीराम जन्मभूमि तक 4 लेन सड़क महर्षि अरुंधति पार्किंग एवं व्यावसायिक संकुल (पूर्वी एवं पश्चिमी) सहादतगंज- नया मार्ग घाट-श्री राम जन्मभूमि तक सड़क कलेक्ट्रेट में लक्ष्मण कुंज स्मार्ट वाहन बहुमंजिला पार्किंग सोहावल क्षेत्र के ग्रामसभा-पिखरौली में सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट अमानीगंज में वाहन पार्किंग एवं व्यावसायिक कॉम्लेक्स बड़ी बुआ रेलवे क्रॉसिंग पर उपरिगामी सेतु अयोध्या-सुलतानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-330 से एयरपोर्ट तक 4 लेन सड़क

अमेठी के त्रिसुंडी रिफाइनरी की 11 टीएमटीपीए से 60 टीएमटीपीए तक क्षमता उच्चीकरण जाजमऊ टेलरी कलस्टर के लिए 20 एमएलडी सीईटीपी की स्थापना कानपुर के पनखा में 30 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का विकास जाजमऊ जोन में 130 एमएलडी एसटीपी का पुनर्विकास तथा सीवेज ट्रीटमेंट अवस्थापना सुविधाओं का पुनर्विकास एनएच-330 ए का जगदीशपुर-फैजाबाद खंड एनएच-730 के खुटार-लखीमपुर खंड के किमी 82 से किमी 140 तक का सुदृढीकरण एवं उच्चीकरण एनएच- 233 के गोसाई का ताज़ार बाईपास (किमी 240.340) से वाराणसी (किमी 299.350) तक फोर लेन जौनपुर-अयोध्या-बाराबंकी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत चार खंडों का दोहरीकरण मल्हौर-डालीगंज रेलखंड का विद्युतीकरण के साथ दोहरीकरण

Post Top Ad