(मानवी मीडिया) : पाकिस्तानी नागरिक जावेरिया खान अपने मंगेतर समीर खान से शादी करने के लिए भारत पहुंचीं. पाकिस्तान की जावरिया खान को शादी करने के लिए भारत सरकार ने वीजा दे दिया है. कराची की रहने वाली जावरिया खान को भारत सरकार ने 45 दिन का वीजा दिया है. जावरिया खान आज भारत पहुंच चुकी हैं. उन्होंने अटारी सीमा के रास्ते भारत में प्रवेश किया है. यहां पर उनके ससुराल पक्ष के लोगों ने उनका स्वागत किया. इनमें उनके होने वाले पति समीर खान और उनके पिता अहमद कमाल खान यूसुफजई शामिल थे. बता दें कि दोनों श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए उड़ान भरेंगे. इससे पहले जावेरिया खान को भारत ने दो बार वीजा देने से मना कर दिया था. साल 2018 में जावरिया खान की सगाई समीर खान से हुई थी. अगले साल छह जनवरी को समीर और जावरिया की शादी होने जा रही है.
(मानवी मीडिया) : पाकिस्तानी नागरिक जावेरिया खान अपने मंगेतर समीर खान से शादी करने के लिए भारत पहुंचीं. पाकिस्तान की जावरिया खान को शादी करने के लिए भारत सरकार ने वीजा दे दिया है. कराची की रहने वाली जावरिया खान को भारत सरकार ने 45 दिन का वीजा दिया है. जावरिया खान आज भारत पहुंच चुकी हैं. उन्होंने अटारी सीमा के रास्ते भारत में प्रवेश किया है. यहां पर उनके ससुराल पक्ष के लोगों ने उनका स्वागत किया. इनमें उनके होने वाले पति समीर खान और उनके पिता अहमद कमाल खान यूसुफजई शामिल थे. बता दें कि दोनों श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए उड़ान भरेंगे. इससे पहले जावेरिया खान को भारत ने दो बार वीजा देने से मना कर दिया था. साल 2018 में जावरिया खान की सगाई समीर खान से हुई थी. अगले साल छह जनवरी को समीर और जावरिया की शादी होने जा रही है.