भारत : (मानवी मीडिया) एक ऐसे देश से तेल खरीदना फिर से शुरू करने वाला है जिसे उसने तीन साल पहले रोक दिया था। हम दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला की बात कर रहे हैं। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि भारत वेनेजुएला से कच्चा तेल खरीदेगा क्योंकि कई भारतीय रिफाइनरियां भारी कच्चे तेल को प्रोसेस करने के लिए पूरी तरह से फिट हैं। अमेरिका (यूएस) ने अक्टूबर में वेनेजुएला पर लगाए प्रतिबंधों में ढील दी है। इसके साथ ही भारत का वेनेजुएला से तेल का आयात तीन साल बाद फिर से शुरू होने वाला है। मंत्री ने कहा कि कच्चे तेल के एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता के रूप में, भारत किसी भी ऐसे देश से तेल खरीदने को इच्छुक है जिस पर प्रतिबंध नहीं लगे हैं।समझा जाता है कि कम से कम तीन भारतीय रिफाइनर ने वेनेजुएला के तेल कार्गो बुक किए हैं, जिनके अगले कुछ महीनों में भारत में उतरने की उम्मीद है। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी), और एचपीसीएल-मित्तल एनर्जी (एचएमईएल) शामिल हैं। इनके अलावा, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल) भी लैटिन अमेरिकी देश से तेल का आयात शुरू करने पर विचार कर रही है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "हमारी कई रिफाइनरियां, जिनमें (आईओसी की) पारादीप (रिफाइनरी) भी शामिल है, उस भारी वेनेजुएला तेल का उपयोग करने में सक्षम हैं। अब हम उनसे तेल खरीदेंगे। हम हमेशा वेनेजुएला से तेल खरीदते रहे हैं। हालांकि जब वेनेजुएला पर प्रतिबंध लगा तो वे सप्लाई करने में सक्षम नहीं थे।" पुरी ने कहा कि भारत ऐसे किसी भी देश से कच्चा तेल खरीदने को इच्छुक है जिस पर प्रतिबंध नहीं है।