इटली : (मानवी मीडिया) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के बीच कुछ ज्यादा ही चर्चा होती है. मोदी अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अब अपने दोस्त की तरह ही जॉर्जिया मेलोनी भी आए दिन आक्रामक बयान देने लगी है. मेलोनी ने अब इस्लामिक कट्टरता को लेकर बड़ा बयान दिया है. मेलोनी ने कहा है कि यूरोप में इस्लामिक संस्कृति के लिए कोई जगह ही नहीं है. उन्होंने कहा है कि इटली में अरब से इस्लाम के नाम पर फंडिंग होती है, जिस पर आए दिन सवाल खड़े होते रहे हैं.
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने कहा है कि सऊदी में शरिया लागू है. यूरोप में हमारी सभ्यता के खिलाफ इस्लामीकरण की प्रक्रिया चल रही है. मेलोनी ने कहा है कि वो इस्लाम को एक निर्धारित चश्मे से नहीं देख रही हैं। बल्कि जो समस्याएं हैं सिर्फ उन्हीं के बारे में बात कर रही हैं. खास बात यह है कि मेलोनी का ये बयान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के बयान के बाद आया है. जिन्होंने कहा था कि यूरोप का संतुलन बिगाड़ने की ताक में लगे कुछ देश जानबूझकर शर्णार्थियों की संख्या बढ़ रहे हैं.