(मानवी मीडिया) : 22 साल की महसा अमिनी की पुलिस हिरासत में मौत के बाद सितंबर 2022 में ईरान में जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था. इस दौरान हजारों लोग सड़कों पर उतर आए, सभी ने हिजाब को लेकर विरोध किया.
देखते ही देखते ये विरोध प्रदर्शन एक बड़े आंदोलन में तब्दील हो गया. इस दौरान ईरान की पुलिस ने हजारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. इनमें महिलाओं के साथ ही पुरुष और छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल थे. इस दौरान पुलिस की कार्रवाई में कई लोगों की मौत भी हो गई थी
अब इसको लेकर एमनेस्टी इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ईरानी सुरक्षा बलों के सदस्यों ने हिजाब का विरोध करने वाली महिलाओं को हिरासत में लेकर उनके साथ रेप किया साथ ही बुरी तरह से उनका शारीरिक शोषण भी किया है. पुलिस हिरासत में महिलाओं के साथ बर्बरता की सारी हदें पार की गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि 45 ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें प्रदर्शनकारियों के साथ सामूहिक बलात्कार या यौन शोषण हुआ है.