अयोध्या एयरपोर्ट का नाम, अब होगा महार्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 29, 2023

अयोध्या एयरपोर्ट का नाम, अब होगा महार्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट


अयोध्या : (
मानवी मीडिया) रेलवे स्टेशन के बाद अब एयरपोर्ट का नाम भी बदल दिया गया है. इसका नाम बदलकर अब महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरोपर्ट अयोध्या धाम कर दिया गया है. अभी तक इस एयरपोर्ट को मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट कहा जाता था. 

इससे पहले यहां के रेलवे स्टेशन का नाम अयोध्या जंक्शन से बदलकर अयोध्या धाम कर दिया गया था. बता दें कि इस एयरपोर्ट से 11 जनवरी 2024 से अहमदाबाद और अयोध्या के बीच हफ्ते में तीन दिन उड़ानें संचालित होंगी.

पहले चरण में अयोध्या से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ानें शुरू होने जा रही हैं. 6 जनवरी को पहली फ्लाइट सुबह 11.55 बजे दिल्ली से उड़ान भरेगी और दोपहर 1.15 बजे अयोध्या पहुंचेगी. यह फ्लाइट दोपहर 1.45 बजे अयोध्या से रवाना होगी और 3 बजे दिल्ली पहुंचेगी. 


इंडिगो के ग्लोबल सेल्स हेड विनय मल्होत्रा ​​के मुताबिक, 10 जनवरी से दिल्ली से अयोध्या और अयोध्या से दिल्ली के बीच दैनिक उड़ानें एक ही समय पर संचालित होंगी. अहमदाबाद से अयोध्या और अयोध्या से अहमदाबाद के लिए उड़ानें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होंगी.

Post Top Ad