नई दिल्ली (मानवी मीडिया): संसद भवन के बाहर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारने का विवाद अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने एक बार फिर इसे हवा दी है। कल्याण बनर्जी ने एक बार फिर उप राष्ट्रपति की नकल उतारी और कहा कि मिमिक्री करना मेरा मौलिक अधिकार है। मुझे जेल में भी डाल दिया जाए, तब भी मैं मिमिक्रि करता रहूंगा। मुझे मिमिक्री करने से कोई नहीं रोक सकता। टीएमसी सांसद की इस हरकत ने एक बार फिर संवैधानिक पद की गरिमा को अपमानित करने के मामले को हवा दे दी है।
पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने दोबारा उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि मिमिक्री एक मौलिक अधिकार है। एक बार मैंने इसे किया है, यदि जरूरी हुआ तो मैं इसे एक हजार बार करूंगा। आप मुझे जेल में डाल सकते हैं, आप मुझे मार सकते हैं, लड़ाई नहीं रुकेगी।
बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी मिमिक्री की है। ऐसा नहीं है कि हमने पहली बार मिमिक्री देखी। प्रधानमंत्री ने जब मिमिक्री की तो हमने इसका आनंद लिया। हमने इसे खेल की तरह लिया। मिमिक्री कोई नई बात नहीं है, यह एक कला है। अगर किसी को चुटकुले समझ में नहीं आते तो मैं क्या कर सकता हूं। अगर किसी के पास शिक्षा नहीं है और उसे हास्य समझ में नहीं आता तो मैं क्या कर सकता हूं।