सूरत : (मानवी मीडिया) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन किया. सूरत डायमंड बोर्स अंतर्राष्ट्रीय हीरे और आभूषण व्यवसाय के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक केंद्र होगा. वहीं उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि “आज सूरत शहर की भव्यता में एक और डायमंड जुड़ गया है और डायमंड भी छोटा-मोटा नहीं है बल्कि ये तो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है.”
वहीं अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज ही सूरत एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का लोकार्पण भी हुआ है. दूसरा बड़ा काम ये हुआ है कि अब सूरत एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा मिल गया है.” पीएम मोदी ने आगे बोलते हुए कहा, “सूरत डायमंड बोर्स भारतीय डिजाइनरों, भारतीय सामग्रियों और भारतीय अवधारणाओं की क्षमताओं को प्रदर्शित करता है. ये भवन नए भारत के नए सामर्थ्य और नए संकल्प का प्रतीक है.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ”मैंने देश को यह गारंटी दी है कि मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा. सरकार ने आने वाले 25 सालों का लक्ष्य तय किया है.” प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि, “सूरत डायमंड बोर्स मोदी की गारंटी का एक उदाहरण है.”