चंडीगढ़ : (मानवी मीडिया) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित बैंक धोखाधड़ी मामले में चंडीगढ़ की एक दवा कंपनी के खिलाफ धनशोधन मामले के तहत शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर और पंजाब में एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी में क्या-क्या बरामद हुआ था, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.
ईडी ने पहले पैराबोलिक ड्रग्स के प्रमोटर्स विनीत गुप्ता और प्रणव गुप्ता व सीए सुरजीत कुमार बंसल को पीएमएलए के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया था. विनीत और प्रणव गुप्ता हरियाणा के सोनीपत स्थित अशोक विश्वविद्यालय के को-फाउंडर भी हैं.
सीबीआई ने 2021 में 1,626 करोड़ रु की बैंक ऋण धोखाधड़ी में उनकी कथित संलिप्तता के लिए उनके और कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. उसके बाद दोनों ने 2022 में अशोक विश्वविद्यालय में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. ईडी ने पिछले साल जनवरी में उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था.
सीबीआई ने 2021 में 1,626 करोड़ रु की बैंक ऋण धोखाधड़ी में उनकी कथित संलिप्तता के लिए उनके और कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. उसके बाद दोनों ने 2022 में अशोक विश्वविद्यालय में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. ईडी ने पिछले साल जनवरी में उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था.