मध्य प्रदेश : (मानवी मीडिया) हाल ही में 5 राज्यों के विधानसबा चुनावों के परिणाम आए हैं. बीजेपी ने तीन राज्यों यानी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बेहतरीन जीत दर्ज की है. कांग्रेस मध्य प्रदेश मे सिमट गई है. इस बीच एक जीते हुए विधायक ने अपना मुंह काला कर लिया है. जानकारी के मुताबिक उन्होंने कांग्रेस की हार होने पर मुंह काला करने की बात कही थीं और अब वलो अपनी शर्त पूरी कर चुके हैं. उन्होंने इस दौरान मुंह काला करने की तारीख और जगह भी बताई थी, तो चलिए आपको आज इस खबर के बारे में बताते हैं दरअसल, कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने दावा किया था
अगर कांग्रेस राज्य में विधानसभा चुनाव हारी तो वो 7 दिसंबर को दोपहर दो बजे भोपाल के राजभवन के सामने मुंह काला कर लेंगे. कुछ ऐसा ही उन्होंने कांग्रेस के हारने की अपनी शर्त पर किया है दिग्विजय सिंह ने विधायक को काला टीका लगाने पर कहा कि ये काला टीका इसलिए लगा रहा हूं ताकि बरैया को किसी की नजर न लगे. हम वचन के पक्के हैं इसलिए उन्हें तिलक लगाकर सम्मान कर रहे हैं. असली मुंह तो ईवीएम का काला किया जाएगा, क्योंकि बैलेट पेपर में कांग्रेस की जीत हुई है