योगी सरकार का होने वाला है मंत्रिमंडल विस्तार,आज सीएम योगी जाएंगे दिल्ली - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 7, 2023

योगी सरकार का होने वाला है मंत्रिमंडल विस्तार,आज सीएम योगी जाएंगे दिल्ली


लखनऊ (मानवी मीडिया)तीन राज्यों में बहुमत के साथ चुनाव जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अब 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।इसी बीच देश का सबसे अधिक लोकसभा सीटों वाला प्रदेश उत्तर प्रदेश में हलचल तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि योगी सरकार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने की योजना बना रही है।इसकी लिस्ट भी तैयार हो चुकी है और अंतिम मुहर लगवाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली जा रहे हैं। सीएम तीन बजे दिल्ली पहुंचेंगे।बता दें कि योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अभी एक बार भी मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हुआ है।लोकसभा चुनाव से पहले कई समीकरणों को देखते हुए बदलाव किए जाने हैं। इसके लिए अभी का समय मुफीद नजर आ रहा है।

*सीएम ने बुधवार शाम राज्यपाल से की थी मुलाकात* 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुकालात की थी।सीएम राज्यपाल से मुलाकात के बाद आज दिल्ली जा रहे हैं।सीएम दिल्ली में रात्रि प्रवास करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। जानकार बता रहे हैं कि इस दौरान सीएम मंत्रिमंडल विस्तार के लिए तैयार की गई सूची पर मुहर लगवा सकते हैं। इसके बाद राजभवन में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी।

*लंबे समय से हो रही है मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा* 

बता दें कि योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा लंबे समय से हो रही है। समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन तोड़कर NDA में शामिल हुए ओमप्रकाश राजभर भी योगी सरकार में शामिल होने की मंशा पाले हुए हैं।ओपी राजभर मौकों पर ऐसे कई बयान भी दे चुके हैं। जिसके बाद यह माना जा रहा है कि राजभर को भी योगी सरकार में जगह दी जा सकती है। हालांकि इसके अभी कयास ही लगये जा रहे हैं। पूरी स्थिति मुख्यमंत्री योगी के दिल्ली दौरे के बाद ही साफ़ हो पाएगी, लेकिन मंत्रिमंडल का विस्तार अब तय माना जा रहा है।

Post Top Ad