राजस्थान : (मानवी मीडिया) मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद बीजेपी इसे लेकर लगातार प्लानिंग में जुटी है. इस बीच खबर आई है कि राजस्थान में मंगलवार को विधायक दल की बैठक होगी. केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह के साथ विनोद तावड़े और सरोज पांडे मंगलवार को जयपुर पहुंचेंगे.
बता दें कि दिल्ली से लेकर जयपुर तक पार्टी दिग्गजों की बैठक-मुलाकातें हो रहीं हैं. यही नहीं सीएम पद की रेस में कई नाम भी सामने आए. इनमें सबसे आगे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और बाबा बालकनाथ भी माने जा रहे थे. हालांकि, पिछले दो दिनों के दौरान माना जाने लगा है
कि दोनों ही दिग्गज इस रेस से बाहर हो गए हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि दोनों नेताओं के बदले मिजाज से नजर आ रहा. मंगलवार को केंद्रीय पर्यवेक्षक राजस्थान के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ मीटिंग करेंगे. इसके बाद सीएम पद को लेकर ऐलान हो सकता है.
बालकनाथ की हालिया पोस्ट ने इन अटकलों को हवा दे दी है कि वह अब सीएम की दौड़ से बाहर हो सकते हैं. उन्होंने तिजारा से राजस्थान विधानसभा चुनाव जीता और बाद में अलवर से संसद सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया. बालकनाथ को ‘राजस्थान का योगी’ के नाम से जाना जाता है और वह बाबा मस्त नाथ मठ के आठवें महंत हैं. उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र तिजारा से 6,173 वोटों के अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान खान को हराया.