बरेली : (मानवी मीडिया) इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) की ओर से दिल्ली के ऐवान-ए-गालिब हाल में मुस्लिम पंचायत आयोजित की गई। इसमें देश की कुछ मस्जिदों पर चल रहे विवाद पर चर्चा की गई। इस मौके पर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा कि बाबरी मस्जिद पर हमने मुल्क में अमन चैन कायम रखने के लिए फैसला स्वीकार किया। अब और किसी मस्जिद को नहीं खो सकते।
अब हमारी आस्था का सवाल है, इसलिए कोई फैसला मस्जिद के खिलाफ स्वीकार नहीं। मौलाना ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों का किरदार मुसलमानों के लिए ठीक नहीं रहा। मुस्लिम पंचायत में बरेली से शामिल हुए लोगों में डॉ. नफीस खान, मुनीर इदरीसी, मोहम्मद सलीम खान, नदीम खान, मौलाना एहसानुल हक चतुर्वेदी ,फरहत खान, अफजाल बेग आदि रहे।