चंडीगढ़ : (मानवी मीडिया) राज्य में पड़ रही सर्दी और धुंध की वजह से बंद चल रहे पंजाब के सारे स्कूल नए साल पर सोमवार से खुल जाएंगे। हालांकि इसी बीच सरकार ने स्कूल खुलने के समय में बदलाव किया है। अब राज्य में स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे।
फिलहाल 14 जनवरी तक शिक्षा विभाग की तरफ से यह तय समय किया गया है। इस संबंधी आदेश शिक्षा विभाग की तरफ से जारी कर दिए गए हैं। याद रहे पंजाब के स्कूलों में पहले सर्दियों की वजह से 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक की छुटिट्यां चल रही थी।