आयोध्या : (मानवी मीडिया) कुछ करने के जज्बे ने सब्जी का ठेला लगाने वाले विक्रेता ने विश्व घड़ी (वर्ल्ड क्लॉक) बनाकर आयोध्या भेजी है। बेहद कम पढ़े लिखे अनिल साहू ने आयोध्या में बन रहे राममंदिर में इस घड़ी को दान में दिया है। यह घड़ी एक साथ 09 देशों का समय बताती है।
हसवा विकास खंड के सखियांव के मूल रुप से रहने वाली अनिल कुमार साहू लखनऊ में सब्जी का ठेला लगाकर जीवन गुजारते हैं। बचपन से ही कुछ अलग करने के जज्बा था। उनके दिमाग में घड़ी बनाने का उपाय सूझा वह भी ऎसी जो क ई देशों का समय एक साथ बताये। सखियांव गांव में कक्षा 8 तक की पढ़ाई की। इसके बाद शहर आ गये। यह घड़ी बनाकर अनिल कुमार साहू ने 2018 में अपने नाम पेटेंट कराया।