गोरखपुर : (मानवी मीडिया) बच्चों के लिए सर्दी-जुकाम की दवा अपने मन से न खरीदें, क्योंकि जिस एफडीसी सिरप को ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया ने प्रतिबंधित किया है, लाखों रुपये की वे दवाएं बाजार में मौजूद हैं। इसलिए अपने मन से दवा खरीदने के बजाय डॉक्टर के पर्चे को साथ ले जाएं,ताकि किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए। दुनिया भर में पिछले साल 141 बच्चों की मौत खांसी का सिरप पीने से हुई थी। इस पर चर्चा के बाद ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया ने चार वर्ष से कम उम्र के बच्चों को सर्दी-जुकाम के फिक्स्ड-ड्रग कॉम्बिनेशन (एफडीसी) सिरप पर रोक लगा दी थी।
जिन सिरप में क्लोरफेनिरामाइन मैलेट और फिनाइलफ्राइन का इस्तेमाल एक साथ किया गया है, वह छोटे बच्चों के लिए नुकसानदायक है, जबकि सर्दी के सामान्य लक्षण वाले मरीजों को अक्सर इसी फार्मूला वाली दवाएं दी जाती हैं। इसीलिए शहर से लेकर गांव तक के मेडिकल स्टोर्स पर इस तरह की दवाएं बहुतायत उपलब्ध रहती हैं। लोग दुकान पर जाते हैं तो बच्चे को सर्दी-जुकाम बताकर सिरप मांग लेते हैं। कई कंबिनेशन एक ही सिरप में मिलने के चलते ये सस्ती पड़ती हैं।