दिल्ली : (मानवी मीडिया) मेट्रो के गेट में एक महिला की साड़ी फंसने से मौत हो गई. महिला की मौत के बाद शुरू हुई जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जिसमें कहा गया है कि मेट्रो के दरवाजे का सेंसर काम नहीं कर रहा था.जिससे महिला के कपड़े गेट में फंसे होने की जानकारी का पता नहीं चल पाया. महिला कई मीटर तक मेट्रो के साथ घसीटती चली गई. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक, 14 दिसंबर को एक महिला अपने बेटे के साथ नांगलोई से मोहन नगर जाने के लिए यात्रा कर रही थी. तभी ये हादसा हो गया. मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि घटना की शुरुआती जांच में पता चला है कि दिल्ली मेट्रो के दरवाजे का सेंसर कपड़ों के फंसे होने की बात नहीं पता कर पाया.
जिससे ये हादसा हो गया, पीड़िता की साड़ी और जैकेट गेट में फंस गया था. जिससे महिला कई मीटर तक खिंचती चली गई, बाद में पचरी पर गिर गई. घटना के बाद आनन-फानन में महिला को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां आईसीयू में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.