फिरोजाबाद की अब बदलेगी पहचान, चंद्रनगर के नाम का प्रस्ताव हुआ पास - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 1, 2023

फिरोजाबाद की अब बदलेगी पहचान, चंद्रनगर के नाम का प्रस्ताव हुआ पास


उत्तर प्रदेश : (
मानवी मीडिया एक और जिले का नाम बदलने की कवायद शुरु हो चुकी है. सूबे की योगी सरकार अब तक कई जगहों के नाम बदल चुकी है. वहीं चूड़ियों की नगरी कहे जाने वाले फिरोजाबाद का नाम बदलकर चंद्रनगर करने का प्रस्ताव नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में रखा गया. जहां 12 में से 11 कार्यकारिणी सदस्यों ने इस पर अपनी सहमति जताई और यह प्रस्ताव पास हो गया.

फिरोजाबाद का नाम पहले चंद्रनगर

वहीं मीडिया रिपोर्ट क अनुसार इस मामले में ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मी नारायण यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि फिरोजाबाद का नाम पहले चंद्रनगर था. बोर्ड के सामने यह प्रस्ताव रखा गया कि फिरोजाबाद का नाम फिर से चंद्रनगर कर दिया जाए. जिसे पास कर दिया गया. प्रस्ताव को आगे की प्रक्रिया के तहत मंजूरी के लिए शासन को भेजा जाएगा. शासन से मंजूरी मिलते ही फिरोजाबाद का नाम चंद्रनगर हो जाएगा.

इन जगहों के बदल चुके हैं नाम

अलीगढ़, फैजाबाद और इलाहबाद के नाम हाल ही में बदले गए हैं. अलीगढ़ का नाम जहां हरिगढ़ कर दिया गया है वहीं फैजाबाद का अयोध्या और इलाहबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया जा चुका है. मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम भी बदलते हुए पंडित दीन दयाल उपाध्याय किया जा चुका है. वहीं झांसी और प्रतापगढ़ के तीन स्टेशनों के नामों में भी बदलाव किया गया है.

Post Top Ad