अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का शिलान्यास करेंगे मक्का के इमाम - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 15, 2023

अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का शिलान्यास करेंगे मक्का के इमाम


लखनऊ : (
मानवी मीडिया) अयोध्या में प्रस्तावित मस्जिद की शिलान्यास मक्का के इमाम रख सकते हैं. यह मस्जिद अयोध्या से 25 किलोमीटर दूर धन्नीपुर में प्रस्तावित है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सरकार ने धुन्नीपुर में मस्जिद के लिये जमीन दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह मस्जिद देश में सबसे बड़ी होगी. यहां देश की सबसे बड़ी कुरान भी होगी, जो 21 फुट ऊंची और 36 फुट चौड़ी होगी. मीडिया रिपोटर्स के अनुसार मुंबई के भाजपा नेता हाजी आराफात शेख को मस्जिद मुहम्मद बिन अब्दुल्ला (धुन्नीपुर में बनने वाली मस्जिद) विकास समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. उनके अनुसार अयोध्या में बनने वाली नई मस्जिद भारत में सबसे बड़ी होगी. 

यह ताज महल से भी सुंदर होगी. जिससे सभी धर्मों के लोग इसे देखने आ सकेंगे. गौरतलब है कि अयोध्या के धुन्नीपुर में बनने वाली मस्जिद का डिजाइन तय हो चुका है. मस्जिद मुहम्मद बिन अब्दुल्ला में पांच मिनारे होंगी. ये मीनारें इस्लाम के पांच स्तंभों कलमा, नमाज, रोजा, हज और जकात का प्रतीक होंगी. यहीं पर एक कैंसर अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, लाइब्रेरी व संग्रहालय बनेगा. इसके अलावा एक किचन भी होगा, जहां सभी आने वालों को भोजन की सुविधा मिलेगी. मस्जिद में वज़ू खाना, मछलीघर, महिलाओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी. मस्जिद परिसर में हरियाली का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. छायादार व फलदार भी पेड़ लगाये जाने की भी योजना है.

Post Top Ad