गरीब बुजुर्गों को पेंशन देगी योगी सरकार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 16, 2023

गरीब बुजुर्गों को पेंशन देगी योगी सरकार


उत्तर प्रदेश: (
मानवी मीडियाभारत के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश में सरकार ने बुजुर्गों के लिए गुड न्यूज दी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उनकी सरकार गरीब बुजुर्गों को पेंशन देगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेंशन का ऐलान करते हुए कई अन्य योजनाओं का ब्यौरा भी दिया. उन्होंने कहा- सबसे बड़ी जाति गरीब हैं, उनकी सुनवाई जरूरी है. हम उन्हें हर सरकारी योजना का लाभ दिलवाएंगे. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार, 16 दिसंबर को कहा— “हम नौजवान को रोजगार देंगे, हम किसान को उसकी उपज की गारंटी देंगे। हम हर हस्तशिल्पी की कला का सम्मान करेंगे.” मुख्यमंत्री बोले कि प्रदेश में हम हर गरीब-वंचित को शासन की योजना के साथ जोड़ने का कार्य करेंगे, हर व्यापारी को सुरक्षा की गारंटी देंगे, हर बहन-बेटी को सुरक्षा की गारंटी भी देंगे. सुरक्षा और सुशासन से ही समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा— “आज प्रदेश में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ‘पीएम आवास योजना’ के तहत अपना आवास एवं ‘पीएम आयुष्मान भारत योजना’ के तहत ₹5 लाख के स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा कवर की कल्पना आज वास्तविक धरातल पर उतरती हुई दिखाई दे रही है. इतना ही नहीं, भाजपा सरकार में खुशहाली का माहौल, घर के पास ही रोज़गार मिल रहा है.”


Post Top Ad