(मानवी मीडिया) : प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर फेक खबरें फैला रहे 9 चैनलों पर सख्त कार्रवाई की है. लाखों सब्सक्राइबर्स वाले ये यूट्यूब चैनल अपने प्लेटफॉर्म पर फर्जी खबरें फैलाते पाए गए हैं. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की PIB फैक्ट चेक यूनिट (FCU) ने 9 यूट्यूब चैनलों का भंडाफोड़ किया
जो भारत में गलत जानकारी फैला रहे थे फैक्ट चेक यूनिट ने इन चैनलों द्वारा फैलाई जा रही फर्जी खबरों का पर्दाफाश करने के लिए 100 से ज्यादा फैक्ट चेक वाले 9 अलग-अलग ट्विटर थ्रेड जारी किए की ओर से यह तीसरी ऐसी कार्रवाई है जहां इन चैनलों का भंडाफोड़ किया गया है. इससे पहले पिछले साल पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट ने 6 यूट्यूब चैनलों के खिलाफ कार्रवाई की थी.