बरेली : (मानवी मीडिया) पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। एसएसपी सुशील घुले ने पांच सीओ के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। इसके तहत चार नवागत सीओ को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही 72 महिला सिपाहियों का भी ट्रांसफर किया है। एसएसपी ने ये फैसला लोकसभा चुनाव के चलते लिया है। जानकारी के अनुसार जिले में तैनाती का समय पूरा कर चुके सीओ प्रथम श्वेता यादव, सीओ नवाबगंज चमन सिंह चावड़ा, सीओ आंवला राजकुमार मिश्र और सीओ क्राइम आशीष प्रताप सिंह का गैर जनपद ट्रांसफर हो गया था।
इसके चलते ही एसएसपी सुशील घुले ने चार नवागत सीओ को जिम्मेदारी सौंपते हुए पांच सीओ के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। नवागत एएसपी अभिजीत कुमार (आईपीएस) को सीओ द्वितीय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यहां तैनात हर्ष मोदी को नवाबगंज का सीओ बनाया गया है। इसके अलावा नवागत सीओ नीलेश मिश्र को सीओ आंवला, संदीप सिंह को सीओ प्रथम और नितिन कुमार को सीओ क्राइम बनाया गया है।
पांच दिन पहले अमरोहा में भी बड़े स्तर पर हो चुका है फेरबदल
पांच दिन पहले अमरोहा जिले में भी पुलिस विभाग ने बड़ा फेरबदल किया था। एसपी ने एक निरीक्षक व 55 दरोगाओं के अलावा 34 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए पुलिसिंग में सुधार का इशारा कर अपने तेवर दिखाए थे। पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत 26 दरोगाओं को जहां जिले में अलग-अलग थानों में तैनाती दी तो वहीं लंबे वक्त से कुर्सी पर जमे चौकी प्रभारियों के भी पर कतर दिए थे। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने शहर कोतवाली से लाइन हाजिर निरीक्षक अपराध अमरीश त्यागी को थाना अमरोहा देहात में इसी ओहदे पर भेजा जबकि लाइन हाजिर मछरटटा चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र राठी को थाना रहरा की जल्लोपुर चौकी का प्रभारी बनाया था।
सोशल मीडिया सेल में तैनात मनोज बालियान को मच्छरट्टा चौकी पर तैनाती दी थी। इसके साथ ही प्रभारी आर एंड वी विंग प्रवीण कुमार को जोया चौकी का प्रभारी, डिडौली कोतवाली के एसएसआई अनुज कुमार को थाना सैदनगली इसी पद पर जिम्मेदारी, थाना गजरौला के एसएसआई नितेंद्र वशिष्ठ को ब्रजघाट चौकी का प्रभारी बनाया था। ब्रजघाट चौकी प्रभारी राकेश बंसल को थाना रहरा, थाना सैदनगली के एसएसआई बृजेश सिंह को थाना गजरौला में इसी पद पर रवाना किया था।