ओडिशा : (मानवी मीडिया) कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आईटी की रेड जारी है. आयकर विभाग की टीम ने 6 दिसंबर को धीरज साहू के लोहरदगा, रांची और ओडिशा के कई ठिकानों पर छापा मारा था. 7 दिसंबर को धीरज साहू के ओडिशा के आवास से 30 अलमारियां मिली, जिसमें नोट भरे थे. वहीं, 8 दिसंबर को धीरज साहू के घर से नोटों से भरे 156 बैग्स बरामद किए गए. 9 दिसंबर को बैग्स की संख्या बढ़कर 176 हो चुकी है.
अभी तक 40 बैग के पैसों की ही गिनती पूरी हो पाई है. 136 बैग में रखे नोटाें की गिनती जारी है. शनिवार तक 40 बैग से 300 करोड़ रुपये की गिनती की जा चुकी थी. अब अनुमान है कि बरामद कैश का आंकड़ा 400 करोड़ के पार जा सकता है. इधर, भाजपा मामले को लेकर लगातार कांग्रेस और झारखंड में हेमंत सरकार पर निशाना साध रही है.
सात लॉकर और 10 कमरे खुलने हैं बाकी गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के अनुसार, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 350 करोड़ नकदी बरामद हो चुके हैं. 20 प्रतिशत हिस्से के घोषित पार्टनर हैं, अघोषित, बेनामी तो जांच से पता चलेगा. उन्होंने बताया कि उनके रांची व लोहरदगा आवास पर 20 करोड़ नगद व 150 करोड़ के सोने, चांदी, हीरा की बरामदगी हुई है.अभी सात लॉकर और 10 कमरे खुलने बाकी हैं. शायद नकदी बरामदगी का यह आंकड़ा 500 करोड़ से ऊपर चला जाये. उन्होंने कहा कि धीरज साहू कांग्रेस के तीन बार के सांसद हैं, जिनका राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में गलबहियां डालते हुए सारे फोटो वायरल हैं.
राहुल गांधी की यात्रा भारत जोड़ो नहीं भ्रष्टाचारी जोड़ो यात्रा थी. उन्होंने कहा कि सवाल है कि 500 करोड़ कांग्रेस के एक नेता के घर पर हैं. कांग्रेस के सारे नेता को इस मुद्दे पर इस्तीफा देना चाहिए था, लेकिन अभी तक कांग्रेस ने धीरज साहू को निष्कासित भी नहीं किया है.