(मानवी मीडिया) : कोरोनावायरस के नया सब वेरिएंट जेएन.1 आम आदमी के लिए घातक होता जा रहा है. इसको लेकर हाल ही में केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की थी. इसके बाद ही अलग अलग राज्यों ने भी कोरोनावायरस को लेकर एडवाइजरी जारी की है. जानकारी के मुताबिक, 24 दिसंबर तक देश में कोरोना के नए सब वेरिएंट जेएन.1 के कुल 63 केस हैं.
खास बात यह है कि इस नए वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले गोवा से आए हैं, जिनकी संख्या 34 हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र से 9 और कर्नाटक से 8 केस मिले हैं. ऐसे में कोरोना का विस्तार बढ़ना राज्य सरकारों के लिए खतरे की नई घंटी है.
बता दें कि कोरोना की लहरों के दौरान महाराष्ट्र में चुनौतीपूर्ण स्थिति बनी हुई थी. ऐसे में यहां कोरोना के मामले में बढ़ना भी एक खतरे की घंटी हैं. राज्य में महामारी फैलने के बाद से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 81,72,135 हो गई.
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि नए मामलों में से 9 जेएन.1 वैरिएंट से जुड़े हैं. जेएन.1 रोगियों में ठाणे शहर के 5, पुणे शहर के 2, पुणे जिले, अकोला शहर और सिंधुदुर्ग जिले के ग्रामीण इलाकों का एक-एक रोगी शामिल हैं.