बेंगलुरु : (मानवी मीडिया) इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) का सोलर मिशन आदित्य L1 सूरज और पृथ्वी के सिस्टम में मौजूद लैगरेंज पॉइंट 1 (L1) पर 6 जनवरी को शाम 4 बजे पहुंच जाएगा। ISRO प्रमुख एस सोमनाथ ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। सोमनाथ ने बताया कि आदित्य L1 के सभी इक्विपमेंट्स की टेस्टिंग की जा चुकी है और वे बेहतर तरीके से काम कर रहे हैं।
सोमनाथ IIT बॉम्बे के एनुअल साइंस एंड टेक्नोलॉजी इवेंट में शामिल हुए थे। वहां उन्होंने बताया कि आदित्य L1 लगभग अपनी मंजिल पर पहुंच गया है। यह 6 जनवरी को शाम 4 बजे लैगरेंज पॉइंट पर पहुंच जाएगा। हम आदित्य L1 के इंजन को कंट्रोल तरीके से बर्न करेंगे, ताकि यह हेलो ऑर्बिट में एंटर हो सके।
आदित्य L1 को 2 सितंबर को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SHAR) से लॉन्च किया गया था। इस मिशन को सूर्य के अध्ययन के लिए लॉन्च किया गया है। जिस L1 पॉइंट पर ये पहुंचने वाला है वह धरती से 15 लाख किमी दूर है। लैग्रेंज पॉइंट पर पहुंचने के बाद यह एयरक्राफ्ट ग्रहण के बिना सूरज को देख पाएगा।