(मानवी मीडिया) : चीन की राजधानी बीजिंग में इस समय ठंड अपने चरम पर है और इन दिनों में भारी बर्फबारी के चलते लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान सबवे दो ट्रेनों में की टक्कर हो गई. इस भीषण हादसे में 515 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक चांगपिंग लाइन पर एक सबवे ट्रेन के डिब्बे अलग हो गए थे. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में घायल हुए लोगों में से 100 के करीब लोगों की हड्डियां तक टूट गईं
इस मामले में बीजिंग नगर परिवहन आयोगन ने कहा है कि दुर्घटना गुरुवार शाम को लगभग 7 बजे हुई थी. जानकारी के मुताबिक यह हादसा बीजिंग के पर्वतीय क्षेत्र में चांगपिंग लाइन पर हुआ है. अधिकारियों ने इसको लेकर बताया है कि पटरियों पर फिसलन के कारण आगे चल रही ट्रेन खुद रुक गई. पीछे से आ रही ट्रेन में ब्रेक नहीं लगे और वह फिसलते हुए टकरा गया.