33 साल बाद राजस्थान को मिला ब्राह्मण सीएम - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 15, 2023

33 साल बाद राजस्थान को मिला ब्राह्मण सीएम


राजस्थान : (मानवी मीडिया जनता को अपना नया सीएम मिल गया है. भजनलाल शर्मा ने आज से प्रदेश के नए मुख्यमंत्री हो गए हैं. पीएम मोदी की उपस्थिति में राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें गोपनीयता की शपथ दिलाई. बीजेपी ने चुनाव जीतने के बाद काफी माथापच्ची की और काफी सोच-विचार कर ब्राह्मण चेहरे को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया. बीजेपी ने भजनलाल को सीएम बनाते ही सभी अटकलों को खारिज कर दिया. इसके साथ ही राजस्थान की जनता को करीब 33 सालों के बाद ब्राह्मण मुख्यमंत्री मिला है. भजनलाल शर्मा के नाम का प्रस्‍ताव पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने क‍िया था.

बता दें कि भजनलाल शर्मा को बीजेपी ने सांगानेर सीट से चुनावी मैदान में उतारा था. पार्टी ने अपने मौजूदा विधायक टिकट काटकर उन्हें मौका दिया था और वह पहली बार में ही विधायकी का चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री बन गए भलें ही उन्हें पहली बार विधायक का चुनाव लड़ने का मौका मिला हो, लेकिन पार्टी के संगठन में उनकी पकड़ मजबूत है. वह राजस्थान के प्रदेश महासचिव भी हैं. इससे पहले भी उन्होंने चार बार इस पद की जिम्मेदारी निभाई है. इसके साथ ही उनके संघ के नेताओं के साथ रिश्ते काफी करीबी हैं. उनको हमेशा से पार्टी और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की तरफ से फायदा मिलता है. वह आरएसएस की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे हैं.

Post Top Ad