उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है. परीक्षा केंद्रों को लेकर लगातार तैयारी जारी है. इसी क्रम में मुजफ्फरनगर में आयोजित होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिलाधिकारी ने परीक्षा केद्रों में बड़ा फेरबदल किया है. डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने शासन से आई केंद्रों की सूची में 28 नए विद्यालयों को सेंटर बनाए हैं और 31 परीक्षा केंद्रों पर कैंची चला दी है. इस तरह से अब 72 केंद्रों पर परीक्षा होगी.
बता दें कि बोर्ड परीक्षा के लिए 58400 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. एक पखवाड़ा पहले माध्यमिक शिक्षा परिषद से बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 75 केंद्रों की सूची जारी की गई थी, जिसमे 28 राजकीय विद्यालय शामिल किए गए थे. इसी के साथ ही 20 नवंबर तक परीक्षा केंद्रों पर आपत्ति मांगी गई थी. इस पर जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) ऑफिस में 80 आपत्तियां आई,
जिनमें से राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने संसाधन न होने की बात कहते हुए केंद्र हटाने की मांग की थी. तो दूसरी ओर इंटर कालेज भोकरहेड़ी, छोटूराम इंटर कालेज, दीपचंद ग्रेन चेंबर इंटर कॉलेज समेत कई एडेड विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने केंद्र बनाने की मांग की थी. इस पर दो दिन पहले जिलाधिकारी ने संशोधित परीक्षाकेंद्रों की सूची लौटा दी थी और इस सूची को ठीक करने के निर्देश डीआईओएस को दिए गए थे.