धीरज साहू आईटी छापा : कैश 300 करोड़ में नहीं दिखा कोई गुलाबी नोट! - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 8, 2023

धीरज साहू आईटी छापा : कैश 300 करोड़ में नहीं दिखा कोई गुलाबी नोट!


नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू और उनके सम्बंधित स्थानों पर आयकर विभाग की छापेमारी में 300 करोड़ रुपये कैश का बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. इस छापेमारी में 30 सुरक्षित अलमारियों में नोटों की भरमार थी और इन नोटों की गिनती के लिए मशीनों की भी आवश्यकता पड़ी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 300 करोड़ रुपये की गिनती पूर्ण हो चुकी है, लेकिन इसमें और बढ़ोतरी हो सकती है. 

30 अलमारियों में पाए गए 300 करोड़ रुपये कैश के संबंध में बताया जा रहा है कि धीरज साहू एक विशाल उद्योगपति हैं और उनका जुड़ाव शराब निर्माण कंपनी, बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज से है. 

आयकर विभाग ने इस ग्रुप के झारखंड-ओडिशा और बंगाल के 10 स्थानों पर छापेमारी की. बलदेव साहू कंपनी के बोलांगीर में स्थित कार्यालय से 30 किलोमीटर दूर स्थित सतपुड़ा ऑफिस में आयकर विभाग ने 200 करोड़ रुपये कैश का सहीगलबा. इस छापेमारी के दौरान, नोटों के बंडल ऑफिस की नौ अलमारियों में संग्रहित थे, 

जिनमें नोटों की दरें 500, 200, और 100 रुपये की थीं. इस भारी मात्रा में नकदी मिलने के बाद, आयकर विभाग की टीम ने मशीनों का उपयोग करके नोटों की गिनती की, जिसके परिणामस्वरूप 157 बैगों में भरकर उन्हें एक ट्रक में स्थानांतरित किया गया, जो बैंक में पहुंचाया गया.

वायरल वीडियो से कई सवाल खड़े हुए? वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बात गौर करने की है, वो ये कि सारे नोट 500, 200, 100 और 50 के हैं, जैसा हम सब जानते हैं कि 2000 रुपये के नोट अब प्रचलन से बाहर हो चुके हैं और इन्हे बदलने की अवधि 8 अक्टूबर 2023 तक ही थी. इतने बड़े नोटों का जखीरा और उसमें 2000 के नोट का नहीं होना कई बातों की तरफ इशारा कर रहा है, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं-

पहला, क्या धीरज साहू की कमाई सिर्फ छोटे नोट के रूप में है? दूसरा, क्या धीरज साहू ने 8 अक्टूबर तक अपने पास मौजूद 2000 के सारे नोट 500 और 200 के नोट में बदल दिया? तीसरा, अगर ऐसा है तो किसने की होगी धीरज साहू की मदद? चौथा, किस बैंक से है धीरज साहू का सांठ-गांठ? पांचवां, किस बैंक अधिकारी ने की धीरज साहू की नोट बदलने में मदद?

Post Top Ad