डिफेंस कॉरिडोर के लिए 25 हजार करोड़ रुपये के करार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 25, 2023

डिफेंस कॉरिडोर के लिए 25 हजार करोड़ रुपये के करार


लखनऊ : (
मानवी मीडियाऔद्योगिक कॉरिडोर के साथ ही डिफेंस कॉरिडोर भी आकार ले रहा है। डिफेंस कॉरिडोर में लगभग 25 हजार करोड़ रुपये के प्रस्ताव फाइनल हुए हैं। बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने झांसी, लखनऊ और अलीगढ़ में निवेश की रुचि दिखाई है। प्रदेश के छह नोड में अभी तक 138 एमओयू हो चुके हैं। छह जिलों अलीगढ़, झांसी, कानपुर, आगरा, चित्रकूट और लखनऊ में डिफेंस कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है। इसके लिए 5000 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की जानी है। 

इनमें से करीब 1700 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण करके निवेशकों को दिया जा चुका है। यूपीडा के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अलीगढ़ में अधिग्रहीत जमीन निवेशकों को दी जा चुकी है। यही स्थिति कानपुर और लखनऊ नोड की है। इन तीन जिलों में दूसरे चरण का अधिग्रहण किया जा रहा है। झांसी में भारत डायनामिक्स लि. के आने के बाद कई बड़ी कंपनियों ने भी निवेश करना चाहती है। चार बहुराष्ट्रीय कंपनियां एमओयू के लिए इच्छुक हैं।


Post Top Ad