उत्तराखंड : (मानवी मीडिया) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि भारत 2025 के अंत तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा. शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी और दूरदर्शी नेतृत्व के कारण भारत पिछले एक दशक में हर मोर्चे पर तेजी से आगे बढ़ा है
अमित शाह ने शनिवार को उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा, “पीएम मोदी ने लक्ष्य रखा है कि भारत 2047 तक दुनिया भर के सभी क्षेत्रों में नंबर 1 देश होगा पीटीआई ने उनके हवाले से कहा, दुनिया आज भारत की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है. 2014 से 2023 के बीच
भारत दुनिया की 11वीं अर्थव्यवस्था से उठकर पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है.” उन्होंने इसका श्रेय पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व को देते हुए कहा,आजादी के 75 साल के दौरान देश ने पहले कभी इतनी बड़ी छलांग नहीं लगाई.