अमरोहा : (मानवी मीडिया) : हार्ट अटैक की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. बड़ी बात ये है कि ये हार्ट अटैक युवाओं और बच्चों को पड़ रहे हैं, जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई है. ताजा खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से सामने आ रही है. यहां पर क्रिकेट खेल रहे कक्षा दस के छात्र को हार्ट अटैक आने से हड़कम्प मच गया.
फील्डिंग के दौरान छात्र की अचानक तबीयत खराब हुई और वह जमीन पर गिर पड़ा. बताया जा रहा है कि आनन-फानन में लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का कहना है कि उसे कोई बीमारी नहीं थी और वह स्वस्थ्य था.
शनिवार को अमरोहा के हसनपुर में दोपहर रोजाना की तरह अपने दोस्तों के साथ मैदान में 16 वर्षीय प्रिंस क्रिकेट खेल रहा था. फिल्डिंग करने के दौरान वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा. पहले तो दोस्तों ने सोचा कि किसी वजह से जमीन पर गिर गया होगा और उठ जाएगा
लेकिन कुछ देर तक कोई जब वह नहीं उठा तो उसके दोस्त उसके पास पहुंचे और फिर उसे जल्दी से अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद से ही पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
वह नगर के सुखदेवी इंटर कॉलेज में कक्षा 10 का छात्र था. प्रिंस नगर के मोहल्ला कायस्थान में रहने वाले ई-रिक्शा चालक राजीव सैनी का बेटा था. लोगों ने बताया कि, वह अपने दोस्तों के साथ ही सोहरका मार्ग पर स्थित मैदान में क्रिकेट खेला करता था.
उसके साथियों ने बताया कि फील्डिंग करने के दौरान प्रिंस की अचानक तबीयत बिगड़ी और देखते-देखते वह बेहोश हो गया. इस पर उसके घरवालों को बताया गया तो वह भी मैदान में पहुंचे. फिर प्रिंस को ई-रिक्शा से निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां उसने प्रिंस को मृत घोषित कर दिया