पैरों ने नहीं दिया साथ हाथ को बनाया हथियार , शूटिंग में जीते 13 मेडल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 6, 2023

पैरों ने नहीं दिया साथ हाथ को बनाया हथियार , शूटिंग में जीते 13 मेडल


वाराणसी : (मानवी मीडिया
खेल से संघर्ष की सीख मिलती है। खेल की मदद से खिलाड़ी जीतता है या सीखता है। इसमें हार कभी नहीं होती है। यह कहना है मानस नगर एक्सटेंशन निवासी 10 मीटर शूटिंग में 13 पदक जीत चुकी सुमेधा पाठक का। सुमेधा ने कहा कि दसवीं तक उन्हें कोई दिक्कत नहीं थी। वह सामान्य छात्रों की तरह खेलती और पढ़ती थीं। 

10 मीटर एयर पिस्टल में अभ्यास शुरू किया। 2018 में प्री-स्टेट शूटिंग में स्वर्ण जीतकर शानदार आगाज किया। स्टेट प्रतियोगिता के बाद मद्रास में जीवी मावलंकर प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता। 2021 में दूसरे पैरा नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

तीसरे और चौथे पैरा नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण जीता। 2022 में फ्रांस के सेटूरेक्स वर्ल्ड कप और कोरिया में टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता। 2023 में चीन में एशियन गेम्स की शूटिंग प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची और सातवां स्थान हासिल किया।

Post Top Ad