उ0प्र0 सामूहिक विवाह में बड़ा फर्जीवाड़ा, रुपए के लिए भाई-बहन ही बन गए दूल्हा-दुल्हन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 25, 2023

उ0प्र0 सामूहिक विवाह में बड़ा फर्जीवाड़ा, रुपए के लिए भाई-बहन ही बन गए दूल्हा-दुल्हन


हाथरस (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हाथरस महोत्सव के दौरान अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मिलने वाले 55 हजार रुपए को पाने के लिए दो महिलाओं ने दोबारा शादी कर ली। इस मामले में सिकंदराराऊ निवासियों ने एसडीएम से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है।

इस शिकायत में बताया गया कि महिलाएं पहले से ही शादीशुदा थीं, मगर फर्जी तरीके से सामूहिक विवाह योजना में पंजीकरण करा कर महिलाओं ने दोबारा शादी कर ली। इस मामले में अन्य लोगों को भी शामिल होने की आशंका है।

शिकायतकर्ता के मुताबिक सामूहिक विवाह योजना में मिलने वाले 55 हज़ार रुपये पाने के लिए दो महिलाओं ने फर्जीवाड़े की इंतहा पार कर दीं। दोनों महिलाओं ने पहले से शादीशुदा होने के बावजूद सामूहिक विवाह योजना में अपना पंजीकरण कराया और फिर गलत तरीके से लाभ उठाया।

वहीं शिकायत यह भी है कि भाई-बहन ने भी इस सामुहिक विवाह से लाभ लेने के लिए शादी कर ली। हाथरस जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, इसकी जांच करने के निर्देश दिए गए हैं, दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Post Top Ad