UPSTF ने भाडें पर हत्या करने वाले 4 लोगों को किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 19, 2023

UPSTF ने भाडें पर हत्या करने वाले 4 लोगों को किया गिरफ्तार


लखनऊ (मानवी मीडिया) भाडें पर हत्या करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य गोलू पुत्र सलमान, इमरान उर्फ लद्दन पुत्र जमील, शारूख गाजी पुत्र वाजिद व मास्टर माइण्ड इरफान अली उर्फ फन्ना व अपराधियों का शरणदाता जमषेद पुत्र सिद्दीकी अली

कमिष्नरेट लखनऊ से गिरफ्तार

भाडें पर हत्या करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य गोलू पुत्र सलमान, इमरान उर्फ लद्दन पुत्र जमील, शारूख गाजी पुत्र वाजिद व मास्टर माइण्ड इरफान अली उर्फ फन्ना व अपराधियों का शरणदाता जमषेद पुत्र सिद्दीकी अली को कमिष्नरेट लखनऊ से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। 

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1- इरफान अली उर्फ फन्ना पुत्र शौकत अली, निवासी बरेठिया, थाना औराश, जनपद उन्नाव

2- इमरान उर्फ लद्दन पुत्र जमील, निवासी आलादपुर नेवादा गादियाँन, थाना कासिमपुर, जनपद हरदोई

3- शारूख गाजी पुत्र वाजिद, निवासी काकोरी मोड,़ थाना पारा, जनपद लखनऊ

4- गोलू पुत्र सलमान, निवासी बरेठिया, थाना औराश जनपद उन्नाव 

5-जमशेद पुत्र सिद्दीकी अली, निवासी काकौरी मोड़, थाना पारा, जनपद लखनऊ

बरामदगीः-

1- 01 अदद तमंचा 315 बोर

2- 02 अदद जिंदा कारतूस 

3- 01 अदद आधार कार्ड 

4- 04 अदद एटीएम कार्ड 

5- 06 अदद मोबाइल फोन 

6- रू0/11080 नगद

7- अदद टाटा इंडिगो  सफेद रंग कार घटना में प्रयोग की हुई यूपी-32, ईएन-8141 

8- 1 अदद स्कॉर्पियो गाड़ी ब्लैक यूपी-32, एमए-9994

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः-

हसनगंज रोड थाना पारा, कमिष्नरेट लखनऊ। दिनांक 18-11-2023, समय 17ः40 बजे।

उल्लेखनीय है कि मु0अ0सं0-221/2023 धारा-302 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना औरास जनपद उन्नाव की विवेचना में आवष्यक सहयोग हेतु जनपदीय पुलिस उन्नाव द्वारा एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ से तकनीकी सहयोग मांगा गया था। इसी क्रम में एस0टी0एफ0 उ0प्र0 की मुख्यालय पर स्थित टीम को अभिसूचना संकलन कर कार्यवाही हेत निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में श्री अमित कुमार नागर, अपर पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0, लखनऊ के पर्यवेक्षण व उ0नि0 विनोद सिंह के नेतृत्व में मु0आरक्षी राकेष मौर्या, मु0आ0 रूद्र नारायण उपाध्याय, मु0आ0 अषोक कुमार गुप्ता, मु0आ0 कौलेन्द्र प्रताप सिंह व मु0आ0 रवि वर्मा की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

उक्त टीम के द्वारा पूर्व से ही शातिर अभियुक्तों जिनके द्वारा लूट/हत्या/गोकषी आदि की घटनायें की जा रही थी के ऊपर अभिसूचना संकलन कर कार्य किया जा रहा था जिसके सम्बन्ध में उक्त गिरोह के कुछ सदस्यों को लूट/चोरी करने के सम्बन्ध में दिनांक 19.10.2023 को थाना रहिमाबाद जनपद लखनऊ मु0अ0सं0-179/2023 धारा-411 में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर ने बताया कि इसी गिरोह के द्वारा कई और घटनायें कारित की गयी है जिस पर एसटीएफ टीम द्वारा आवष्यक सर्विलांस व जमीनी सूचनाओं को विकसित करने के उपरान्त ज्ञात हुआ कि थाना औरास जनपद उन्नाव में घटित घटना जिसमें संतोष यादव की हत्या हुयी है इसी गिरोह के द्वारा कारित की गयी है। दिनांक 18.11.2023 को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि इस गिरोह के लोग आगरा एक्सप्रेस-वे पुल के निकट मिलने वाले है इस सूचना विष्वास कर, तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए, पूर्व से सक्रिय थाना औरास पुलिस से सम्पर्क कर, साथ लेकर मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुंच कर अवष्यक घेराबन्दी करते हुए, मुखबिर की निषादेही पर उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।  

गिरफ्तार अभियुक्त गोलू उर्फ सलमान ने पूछताछ पर बताया कि दिनांक 17.10.2023 की रात्रि 08ः00 बजे वह अपने साथी इमरान, शारूख व चॉद के साथ मिलकर संतोष यादव निवासी नरसा, थाना औरास जनपद उन्नाव की हत्या तमंचे से गोली मारकर कर दी थी। यह हत्या इन लोगों ने इरफान उर्फ फन्ना के कहने पर की थी जिसके एवज में उन्हे अच्छी रकम देने का वादा किया गया था। इसी क्रम में अभियुक्त इरफान ने बताया कि वह और मृतक संतोष यादव के बीच चुनावी रंजिष व वर्ष 2021 के ग्राम पंचायत चुनाव के समय से चली आ रही थी। इसके अतिरिक्त मृतक संतोष यादव उसके द्वारा चलाये जा रहे अवैध धन्धे आदि में मुखबिरी कर अडचन पैदा करता रहता था इसी बात को लेकर उसने सुपारी देकर संतोष यादव की हत्या करवायी थी तथा अभियुक्त जमषेद ने पूछताछ पर बताया कि वह जमीन की खरीद फरोख्त का काम इरफान उर्फ फन्ना के साथ मिलकर करता है तथा अपने धंधे में समय-समय पर इस गिरोह का इस्तेमाल अवैध धंधे को संचालन में करता है। इसी लिए इस गिरोह के फरारी के दौरान पुलिस से छिपाने व घटनाओं को कारित करने में अवष्य धन एवं अवैध असलहा आदि उपलब्ध कराते है जिसके एवज में ये हमेषा इनके कहने पर अपराध करने के लिए तत्पर रहते है। 

गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना औरास, जनपद उन्नाव में मु0अ0सं0 मु0अ0सं0-221/2023 धारा-302, 34,120बी 216 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट  में दाखिल किया गया है। अग्रेतर कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Post Top Ad