UPSTF ने 25 हजार का ईनामी विजेन्द्र यादव को किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 14, 2023

UPSTF ने 25 हजार का ईनामी विजेन्द्र यादव को किया गिरफ्तार


लखनऊ (मानवी मीडिया) थाना अलीनगर, जनपद चन्दौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 248/23 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट में वाँछित रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी विजेन्द्र यादव जनपद चन्दौली से गिरफ्तार

दिनाक 14-11-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को थाना अलीनगर, जनपद चन्दौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 248/23 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट में वाँछित रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी विजेन्द्र यादव को जनपद चन्दौली से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।  

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

विजेन्द्र यादव पुत्र स्व0 रामपति यादव निवासी गंजख्वाजा, थाना अलीनगर, जनपद चन्दौली

बरामदगीः-

1-महिन्द्रा स्कार्पियो गाडी नं0- जी0जे0-03/बी0ए0 1989। 

2- रूपया 500/-नगद।

गिरफ्तारी का स्थान/दिनांकः-

पचपेडवा अण्डर पास के पास थाना अलीनगर, जनपद चन्दौली। दिनांक-14-11-2023।

एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुक्रम में निरीक्षक अमित श्रीवास्तव, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, वाराणसी के नेतृत्व में टीम गठित करते हुये अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन हेतु एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी की टीम जनपद चन्दौली में मौजूद थी कि विश्वस्त सूत्र के माध्यम से ज्ञात हुआ कि रू0 25000/- का पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी विजेन्द्र यादव जनपद चन्दौली के थाना अलीनगर क्षेत्रान्तर्गत पचपेडवा अण्डरपास के पास मौजूद है, यदि शीघ्रता की जाय तो पकडा जा सकता है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पचपेडवा अण्डरपास के पास थाना अलीनगर जनपद चन्दौली पर पहुंचकर विजेन्द्र यादव उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछतांछ एवं अभिसूचना संकलन से पाया गया कि विजेन्द्र यादव का अपना एक गैंग है। यह अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या, लूट, मारपीट एवं पशु तस्करी जैसे अपराधों का अंजाम देता है। इसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर जनपद चन्दौली के थाना सैयदराजा क्षेत्रान्तर्गत दुधारी पुल के पास दिन दहाडे सब्जी व्यापारी के साथ लूट की घटना कारित किया गया था। इसी तरह थाना सकलडीहा क्षेत्रान्तर्गत कस्बे में एक किराना व्यापारी के साथ लूटपाट की घटना की गयी थी। यह वर्तमान में अपने साथियों के साथ मिलकर पशु तस्करी में लिप्त हो गया था और यह वाराणसी के आस-पास से गोवंशीय पशुओं को खरीद कर बिहार में ले जाकर बेच दिया करता है। इसको प्रति चक्कर लगभग 20-25 हजार रूपये पशु तस्करी से प्राप्त हो जाता है। इसके विरूद्ध जनपद चन्दौली के थाना अलीनगर पर मु0अ0सं0 248/23 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत हुआ था, जिसमें यह फरार चल रहा था। इसी मुकदमें में इसके विरूद्ध जनपद चन्दौली से 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। 

विजेन्द्र यादव का आपराधिक इतिहासः-

क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद

01 230/14 302 भादवि मुगलसराय चन्दौली

02 39/14 394/411/120बी भादवि सकलडीहा चन्दौली

03 122/14 392/411 भादवि सैयदराजा चन्दौली

04 330/21 3/5ए/8गोवध निवारण अधि0 अलीनगर चन्दौली

05 185/23 323/504/506 भादवि अलीनगर चन्दौली

06 248/23 3(1)उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट अलीनगर चन्दौली

उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त विजेन्द्र यादव को मु0अ0सं0 248/23 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट में थाना अलीनगर, जनपद चन्दौली में दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Post Top Ad