(मानवी मीडिया) : इंफाल हवाई अड्डे पर यूएफओ देखे जाने की सूचना के बाद से ही भारतीय वायु सेना अलर्ट मोड पर है। बताया जा रहा है कि इसकी सूचना मिलते ही वायु सेना ने अपने दो राफेल लड़ाकू विमान यूएफओ के पीछे भेजे थे। बता दें, इंफाल हवाईअड्डे पर यूएफओ देखे जाने की घटना दोपहर करीब 2:30 बजे हुई जिसके बाद रविवार को कुछ कमर्शियल उड़ानें भी प्रभावित हुईं।
जानकारी के अनुसार इंफाल हवाई अड्डे के पास यूएफओ की सूचना मिलने के बाद ही वायु सेना ने अपने राफेल लड़ाकू विमानों को उसकी तलाश में भेजा था। उन्होंने कहा कि उन्नत सेंसर से लैस विमान ने यूएफओ की तलाश के लिए संदिग्ध क्षेत्र के ऊपर निचले स्तर पर उड़ान भरी, लेकिन उसे वहां कुछ नहीं मिला।
उन्होंने बताया कि पहले विमान के वापस लौटने के बाद एक और राफेल लड़ाकू विमान भेजा गया, लेकिन व्यापक खोजबीन के बाद यूएफओ को कहीं नहीं देखा गया।
पूर्वी कमान ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा, आईएएफ ने इंफाल हवाई अड्डे से इनपुट के आधार पर अपने वायु रक्षा प्रतिक्रिया तंत्र को सक्रिय किया। लेकिन कोई ऐसी वस्तु नहीं देखी गई। भारतीय वायु सेना के राफेल लड़ाकू विमान पश्चिम बंगाल के हाशिमारा हवाई अड्डे पर तैनात हैं और चीन सीमा के साथ पूर्वी क्षेत्र के विभिन्न हवाई अड्डों से उड़ान भरते रहते हैं।
राफेल लड़ाकू विमानों ने हाल ही में चीन सीमा पर मेगा वायु सेना अभ्यास पूर्वी आकाश में भी हिस्सा लिया था, जहां सेना के जवानों के साथ सेना की अन्य सभी प्रमुख इकाइयों ने शिरकत की थी।