# कई वर्षों से धूल फांक रहा LDA का यह प्रस्तावित खेल मैदान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, November 1, 2023

# कई वर्षों से धूल फांक रहा LDA का यह प्रस्तावित खेल मैदान


लखनऊ : (मानवी मीडिया) विकास प्राधिकरण ने विकास की गंगा बहाकर जानकीपुरम वासियो को दी थी खेल मैदान की सौगात 
वर्षो पहले बने इस खेल मैदान में झाड़ियों के सिवा कुछ नही  इलाके के हजारों लोग इस योजना की लाभ से अभी तक है वंचित सेक्टर जे जानकीपुरम योजना में बने LDA की भूखण्डों के सामने बना है अधूरा प्ले ग्राउंड

कई वर्ष बीत जाने के बाद भी इस पर कोई कार्यवाई नही हुई जनहित के इस आवाज को उठाते हुए समाज सेवी विवेक शर्मा ने किया IGRS समाज सेवी विवेक शर्मा ने  आईजीआरएस के माध्यम से की शिकायतबच्चो के खेलने कूदने की जगह अब  पाताल में तब्दील हो चुकी है आसपास के  निवासी वर्षो से आस लगाए बैठे जानकीपुरम के सेक्टर जे कालोनी में प्रस्तावित था खेल मैदान इस प्ले ग्राउंड के बनने से इलाके के हजारों लोगों को मिलेगा इस योजना का  लाभ लखनऊ विकास प्राधिकरण के ले आउट प्लान में प्रस्तावित है प्ले ग्राउंड

कुर्सी रोड स्थित सेंट मैरी अस्पताल के पीछे प्रस्तावित है प्ले ग्राउंडवर्षो पहले इस ग्राउंड के चारो तरफ बाउंड्री वाल बनाकर अधूरा छोड़ दिया गया थामौके पर इस प्ले ग्राउंड की सैकड़ो डम्फर मिट्टी  गायब है  अब देखना यह होगा कि लखनऊ विकास प्राधिकरण इस बदहाल खेल मैदान को किस तरह संवारेगा  क्या LDA  छोटे छोटे  बच्चो के चेहरे पर मुस्कान लाएगा या  ऐसे ही धूल फ़ाकता रहेगा

Post Top Ad