लखनऊ : (मानवी मीडिया) विकास प्राधिकरण ने विकास की गंगा बहाकर जानकीपुरम वासियो को दी थी खेल मैदान की सौगात वर्षो पहले बने इस खेल मैदान में झाड़ियों के सिवा कुछ नही इलाके के हजारों लोग इस योजना की लाभ से अभी तक है वंचित सेक्टर जे जानकीपुरम योजना में बने LDA की भूखण्डों के सामने बना है अधूरा प्ले ग्राउंड
कई वर्ष बीत जाने के बाद भी इस पर कोई कार्यवाई नही हुई जनहित के इस आवाज को उठाते हुए समाज सेवी विवेक शर्मा ने किया IGRS समाज सेवी विवेक शर्मा ने आईजीआरएस के माध्यम से की शिकायतबच्चो के खेलने कूदने की जगह अब पाताल में तब्दील हो चुकी है आसपास के निवासी वर्षो से आस लगाए बैठे जानकीपुरम के सेक्टर जे कालोनी में प्रस्तावित था खेल मैदान इस प्ले ग्राउंड के बनने से इलाके के हजारों लोगों को मिलेगा इस योजना का लाभ लखनऊ विकास प्राधिकरण के ले आउट प्लान में प्रस्तावित है प्ले ग्राउंड
कुर्सी रोड स्थित सेंट मैरी अस्पताल के पीछे प्रस्तावित है प्ले ग्राउंडवर्षो पहले इस ग्राउंड के चारो तरफ बाउंड्री वाल बनाकर अधूरा छोड़ दिया गया थामौके पर इस प्ले ग्राउंड की सैकड़ो डम्फर मिट्टी गायब है अब देखना यह होगा कि लखनऊ विकास प्राधिकरण इस बदहाल खेल मैदान को किस तरह संवारेगा क्या LDA छोटे छोटे बच्चो के चेहरे पर मुस्कान लाएगा या ऐसे ही धूल फ़ाकता रहेगा