(मानवी मीडिया) : डीपफेक टेक्नोलजी के बढ़ते खतरे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भांप लिया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ से लेकर रश्मिका मंदाना की डीपफेक तस्वीरें सामने आने के बाद दिवाली मिलन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्रकारों से इसको लेकर चर्चा भी की थी. इसको लेकर अब मोदी सरकार एक्शन लेने के मूड में हैं. खबरें हैं कि जल्द ही मोदी सरकार इसको लेकर नए नियम लागू कर सकती है. इसको देश के आईटी मंत्री ने भी देश की राजनीति और लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है.
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के साथ एक बैठक के बाद केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान उन्होंने डीपफेक तकनीक को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने इस दौरान इसे सबसे बड़ा खतरा बताया है. अश्विनी वैष्णव ने इस दौरान बताया है कि केंद्र सरकार डीपफेक से निपटने के लिए नियमों में बदवा की तैयारी कर रही है, जिसके चलते तकनीक पर कई रेगुलेशन भी लगाए जा सकते हैं. अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया कंपनियों के साथ अपनी चर्चा को लेकर बताया है कि कैसे सोशल मीडिया मंच इस बात पर सहमत हैं कि डीपफेक पर कार्रवाई करना क्यों जरूरी है.