# पुणे ISIS मॉड्यूल केस, सातों आरोपी हाईली एजुकेटेड थे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 12, 2023

# पुणे ISIS मॉड्यूल केस, सातों आरोपी हाईली एजुकेटेड थे


नई दिल्ली : (मानवी मीडियापुणे ISIS मॉड्यूल केस में नया खुलासा हुआ है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 6 नवंबर को 7 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। 12 नवंबर को खुलासा हुआ कि सातों आरोपी काफी पढ़े-लिखे थे। 
ये लोग नामी कंपनियों में काम करते थे और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बनाने के लिए कोडवर्ड में बात करते थे। NIA ने कोर्ट में 4 हजार पेज की चार्जशीट दायर की है।

चार्जशीट में कहा गया है कि आरोपी सल्फ्यूरिक एसिड के लिए सिरका (विनेगर), हाइड्रोजन परॉक्साइड के लिए शर्बत और एसीटोन के लिए गुलाब जल जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते थे। सल्फ्यूरिक एसिड, एसीटोन और हाइड्रोजन परॉक्साइड का इस्तेमाल IED बनाने में होता है। 

इसके अलावा आरोपी IED बनाने के लिए आसानी से मिलने वाली चीजें जैसे वाशिंग मशीन टाइमर, थर्मामीटर, स्पीकर वायर, 12 वॉट का बल्ब, 9 वॉट की बैटरी, फिल्टर पेपर, माचिस की तीलियां और बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल करते थे।

Post Top Ad