शामली : (मानवी मीडिया) एक बार फिर से शामली जिला नकली नोटों को लेकर सुर्खियों में है। पुलिस ने हाल ही में नकली नोट चलाने वाले गिरोह के दो सदस्यों शामली के बिलाल और तसलीम को गिरफ्तार किया है। पुलिस और जांच एजेंसियों की जांच में सामने सामने आया है कि अभी भी शामली ही नहीं वेस्ट यूपी के अलावा हरियाणा, पंजाब, दिल्ली में भी नकली नोटों को गिरोह के सदस्य खपा रहे हैं।
पता चला है कि गिरोह के सदस्य हेरोइन और अन्य नशीले पदार्थों की भी सप्लाई करते हैं। गिरोह का सरगना कांधला का नफीस, तहसीम आईएसआई एजेंटों से मिलीभगत कर गिरोह को चला रहा है। हालांकि, अभी जांच एजेंसियां जांच में जुटी है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान में बैठे आईएसआई एजेंट दिलशाद मिर्जा से संपर्क के कारण ही पुलिस से लेकर जांच एजेंसियां गिरोह के सरगना नफीस को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। हाल ही में पुलिस ने शामली के नौ कुआं रोड के रहने वाले बिलाल और तसलीम को गिरफ्तार किया है। दोनोंं के भाई इमरान को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पुलिस और जांच एजेंसियों की पूछताछ में कई खुलासे किए हैं।