लखनऊ (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश एटीएस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने वाले दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इनके खाते में पिछले कुछ समय से विदेश से पैसे भेजे जा रहे थे। इन पर भारतीय आर्मी टैंक इत्यादि की संवेदनशील जानकारियां लीक करने का आरोप है। उत्तर प्रदेश आतंक निरोधक दस्ता (ATS) ने आतंकी गतिविधि और संवेदनशील सूचनाएं पाकिस्तान को भेजने के आरोप में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान अमृत गिल उर्फ अमृतपाल सिंह निवासी बठिंडा व रियाजुद्दीन निवासी फरीदनगर गाजियाबाद के रूप में हुई है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक अमृत गिल ऊर्फ अमृतपाल सिंह पाकिस्तानी ISI एजेंट्स के संपर्क मे था और भारतीय सेना से जुड़ी संवेदनशील एवं प्रतिबंधित जानकारियां ISI को भेजा करता था । इस काम के बदले में अमृत गिल को ISI के पाकिस्तानी हैंडलर द्वारा रियाजुद्दीन व इजहारुल की मदद से पैसे पहुंचाए जाते थे। जांच के दौरान जब रियाजुद्दीन के बैंक खातो का विश्लेषण किया गया तो पता चला कि इसके एक खाते में अज्ञात स्रोतों से मार्च 2022 से अप्रैल 2022 के बीच लगभग 70 लाख रुपये आए जिसे जिसे भिन्न- भिन्न खातो में भेजा गया। इसी क्रम में ISI को सूचना भेजने वाले ऑटो चालक अमृत गिल को भी आर्थिक सहयोग बैंक ट्रान्सफर के माध्यम से किया गया।