लखनऊ : (मानवी मीडिया) यूपी में हलाल सर्टिफिकेट वाले उत्पादों की बिक्री पर बैन लगा है। इसकी बिक्री को रोकने के लिए लगातार यूपी सरकार कार्रवाई कर रही है। मंगलवार को एफएसडीए की 6 टीमों ने जिले में कई जगह हलाल सर्टिफाइड फूड प्रोडक्ट की बिक्री रोकने के लिए रेड की।
टीमों ने सहारागंज मॉल, बेस्ट प्राइस शॉप, लुलू मॉल, फ्लिपकार्ट स्टोर समेत कई पैक्ड फूड आइटम बेचने वाले स्टोर पर छापा मारा। हालांकि कहीं भी हलाल सर्टिफाइड पैक्ड फूड आइटम की बिक्री होते हुए नहीं पाई गई है।
एफएसडीए के असिस्टेंट कमिश्नर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देश पर हलाल सर्टिफाइड फूड प्रोडक्ट खासकर प्रोडक्ट की तलाश में रेड की गई है। उन्होंने कहा कि हमारी 6 टीम इसमें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। हलाल सर्टिफाइड फूड प्रोडक्ट की बिक्री मिलने पर सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।