वाराणसी से EOW ने शासकीय ग़बन करने वाले PWD के JE को किया गिरफ़्तार. - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 26, 2023

वाराणसी से EOW ने शासकीय ग़बन करने वाले PWD के JE को किया गिरफ़्तार.


वाराणसी : (मानवी मीडिया
ईओडब्ल्यू वाराणासी ने शासकीय धन गबन करने वाले पी0डब्लू0डी0 के जे0ई0 को किया गिरफ्तार वर्ष 2013 में जनपद गाजीपुर के ब्लाक भदौरा में स्थित परेमन शाह का तालाब,सेवराई चीर पोखरा, माँ कामाख्याधाम गहमर, देवकली स्थल एवं कीनाराम स्थल, देवल के पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण के लिये उ०प्र० शासन ने द्वारा अवमुक्त धनराशि रू0 817.08 लाख के सापेक्ष पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण की योजनाओं में मानक के अनुरूप कार्य पूर्ण न कराकर मात्र 117.60 लाख रूपये का कार्य कराकर उ०प्र० राजकीय निर्माण निगम यूनिट वाराणसी के अधिकारियों, कर्मचारियों, संबन्धित उप ठेकेदार / फर्म द्वारा रू0 699.48 लाख का शासकीय धन का आपराधिक दुर्विनियोग एवं गबन करके राजकोष को क्षति पहुचांयी गयी है।

मानक के अनुरूप कार्य न होने और शासकीय धन की बंदरबाट किये जाने पर  अविनाश चंद्र मिश्र, संयुक्त निदेशक पर्यटन, विंध्याचल मंडल वाराणासी के द्वारा वर्ष 2017 में कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड के अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेकेदारों के विरुद्ध शासकीय धन का दुरूपयोग, गबन और क्षति कारित करने के सम्बन्ध में थाना गहमर, जनपद गाजीपुर पर मुकदमा पंजीकृत कराया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वर्ष 2018 में शासन ने इस अभियोग की विवेचना आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन, वाराणासी को आबंटित किया । 

ईओडब्ल्यू ने विवेचना में कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड के तत्कालीन परियोजना प्रबंधक सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों सहित ठेकेदारों को भी दोषी पाया।

उ0प्र0 शासन की प्राथमिकता में शामिल इस प्रकरण में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के लिये मुख्यालय, ई0ओ0डब्लू0, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशन में ईओडब्लू0 सेक्टर वाराणसी के पुलिस अधीक्षक, डी० प्रदीप कुमार ने अभियुक्तो की तलाश / गिरफ्तारी के लिये एक टीम का गठन किया गया था ।

कानपुर से ई0ओ0डब्लू0 की गिरफ्तारी टीम द्वारा इस घटना में संलिप्त अभियुक्त गोपाल सिंह कुशवाहा, वर्तमान जे0ई0 पी0डब्लू0डी0 को कानुपर उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त गोपाल सिंह कुशवाहा जे0ई0 पी0डब्लू0डी0 तत्कालीन समय में प्रतिनियुक्ति पर उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड में उप अभियन्ता के पद पर नियुक्त थे । 
अभियुक्त की गिरफ्तारी मु0अ0सं0-467 / 2017, अपराध धारा- 409, 477ए, 120बी भा०दं०वि० एवं 13 (2) भ्र0नि0अधि०, थाना- गहमर जनपद गाजीपुर अन्तर्गत की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त को भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट वाराणसी में पेश कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी । 

प्रकरण में शामिल अन्य दोषियों के विरूद्ध भी लगातार धर-पकड़ की कार्यवाही चलेगी। गिरफ्तारी टीम-निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा, उपनि0 जटाशंकर पाण्डेय, मुख्य आरक्षी विनोद, मुख्य आरक्षी रामाश्रय सिंह एंव आरक्षी राजकिशोर सभी ईओडब्लू0 वाराणसी ।

Post Top Ad