बनारस में फ्लोटिंग CNG स्टेशन लॉन्च, मंत्री हरदीप पुरी ने गिनाए फायदे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 26, 2023

बनारस में फ्लोटिंग CNG स्टेशन लॉन्च, मंत्री हरदीप पुरी ने गिनाए फायदे


उत्तर प्रदेश : (
मानवी मीडिया)  वाराणसी शहर में फ्लोटिंग CNG स्टेशन लॉन्च हुआ है. इसकी लॉन्चिंग पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने लोगों को प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद जताई. उन्होंने यहां कहा, “प्रदूषण के खिलाफ हम जो लड़ाई लड़ रहे हैं..उसमें उठाए गए हर कदम का कुछ न कुछ फायदा जरूर होता है.” मंत्री हरदीप पुरी बोले— “मानकर चलिए​ हमारे देशभर में जो नेचुरल गैस की मिक्सिंग है 6% ओवरऑल हो..वो जब 15% पर जाती है तो बहुत लाभ होता है.” उन्होंने कहा कि अगर बनारस में 32 हजार हाउसहोल्ड्स हैं..तो उनको PNG मिल रहा है, उनको CNG मिल रहा है. यहां 40 हजार और मिलेगा. जो 800 के करीब बोट्स जो गंगा में चलती हैं..यदि वे CNG चलती हैं तो उसका फायदा है. हर तरीके से CNG का कन्वर्शन का फायदा है..इस तरह हम प्रदूषण को कम करने में जुटे हैं.

Post Top Ad