# CBI करेगी महुआ मोइत्रा मामले की जांच - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, November 8, 2023

# CBI करेगी महुआ मोइत्रा मामले की जांच


(मानवी मीडिया) : 
संसद में गिफ्ट लेकर सवाल पूछने के मामले की जांच अब सीबीआई करेगी. बुधवार को लोकपाल ने इसकी संस्तुति कर दी. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि लोकपाल ने उनकी ही शिकायत पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ करने पर सीबीआई जांच का आदेश दिया है

महुआ मोइत्रा पर रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप है. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की शिकायत पर संसद की एथिक्स कमेटी पहले ही इस मामले की जांच कर रही है. निशिकांत दुबे का आरोप है कि महुआ मोइत्रा ने पीएम मोदी और अदाणी समूह को टारगेट करने के लिए व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत ली है. 

उन पर आरोप यह भी हैं कि महुआ मोइत्रा ने गोपनीय संसदीय लॉगिन का पासवर्ड एक व्यापारी के साथ शेयर किया था. इस मामले में खुद संबंधी व्यापारी ने एक हलफनामा जारी कर इस बात की जानकारी दी थी कि संसद में सवाल पूछने के लिए महुआ मोइत्रा की जो लॉगिन आईडी है उसका पासवर्ड उनके पास भी था.

Post Top Ad